बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। अभ्यर्थी अपने नतीजे bsebstet2024.com/login. पर जाकर देख सकते हैं। अब सफल अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं। परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से की। बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 परीक्षा में कुल 5 लाख 96 हजार 931 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3 लाख 59 हजार 489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों का आवेदन था।
‘एक हैं तो सेफ हैं…’ राहुल गांधी ने पोस्टर दिखाकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
पेपर एक (कक्षा 1 से 9) में 16 विषयों को मिलाकर कुल 73.77 प्रतिशत यानि एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर 64.44 प्रतिशत यानि कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इस दौरान बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं। सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
BSEB STET 2024: स्टेट का रिजल्ट कैसे देखें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीएसईबी एसटेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
• आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
• होमपेज पर दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
• कैंडिडेट यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
• बिहार एसटेट परिणाम जांचें और इसे डाउनलोड करें।