प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नालंदा समेत चार जिलों के पांच मुखिया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से बात करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत होगी।
इनसे सीधा संवाद करेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री आज नालंदा जिले की अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह, दरभंगा जिले की रानीगंज पंचायत के मुखिया राजकुमार, किशनगंज जिले की दीघालवंक पंचायत के मुखिया पूनम देवी, वैशाली की मिर्जानगर पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी, रणतंद पंचायत के मुखिया गायत्री देवी संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं को लेकर संवाद होगा। नालंदा जिले की अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने पीएम के साथ सीधा संवाद से जुड़ने की सूचना पर खुशी जाहिर की। इसका श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों व जनता को दिया है।
यह भी पढ़ें : UP Election: बीजेपी को लखनऊ में लग सकता है बड़ा झटका, सांसद का बेटा अखिलेश यादव से मिला
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided