पटना के ज्ञान भवन में 20 से 24 नवंबर तक इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट का 71वां वार्षिक सम्मेलन ISACON-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी सम्मेलन के मुख्य सलाहकार सह नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन एनेस्थीसिया के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम कार्यों और तकनीकों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।
20 नवंबर को एम्स पटना, IGIMS, NMCH सहित प्रमुख निजी अस्पतालों मेदांता और बिग अपोलो में वर्कशॉप का आयोजन होगा। सम्मेलन का उद्घाटन 21 नवंबर को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा करेंगे। डॉ. मनोज कुमार ने आगे कहा कि उद्घाटन सत्र में देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यूके, अमेरिका, साउथ कोरिया, ईरान, रोमानिया सहित 16 देशों के एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा चिकित्सकों को एनेस्थीसिया के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों और तकनीकों से परिचय कराना है।
पटना में 55 साल बाद इस तरह का कॉन्फ्रेंस हो रहा है। 22 से 24 नवंबर तक विश्वभर के डॉक्टर अपने अनुभव और विशेषज्ञता साझा करेंगे। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक बासुकी, डॉ. गौतम शाह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. उमेश कुमार भदानी, डॉ. प्रकेश के दुबे, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. निशांत सहाय, डॉ. विभा कुमार समेत चिकित्सा विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहे।