झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 18 नवंबर को प्रचार प्रसार समाप्त हो गया। 20 नवंबर को 38 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान होगा। जदयू, यहां से भाजपा के साथ गठबंधन में दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। अब इस मामले को कई एंगल से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले और दूसरे चरण के दौरान चुनावी प्रचार में कहीं नहीं दिखे। इसको लेकर लगातार विपक्ष हमलावर है।
एनडीए की ओर से चुनाव प्रचार में सीएम नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी से सीएम नीतीश नाराज हैं। जबकि, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार चुनावी कार्यक्रम में शामिल हो या नहीं हो, उनका काम बोलने लगता है।
आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार क्यों नहीं गए चुनाव प्रचार में जदयू नेताओं को बताना चाहिए। इसके बाद उन्होंने दरभंगा में एम्स शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी के पैर छुए जाने वाले प्रसंग पर तंज कसते हुए सवाल किया कि ‘क्या नीतीश कुमार एनडीए में चरण वंदना के लिये हैं।’