जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के साइलेंट परफाॅर्मर हैं। लालूजी की तरह कैमरे के सामने खड़ा होकर नाटक करके नहीं बल्कि मौन रहकर अपनी प्रतिबद्धता से बिहार को बदल दिया। लालू जी के खिलंदड़ मजाकिया शासन का दंश भुगत रहे बिहार को नीतीश कुमार ने अपनी गंभीर प्रशासकीय अंतर्दृष्टि से सजाया संवारा।
लालू जी के लिए सामाजिक न्याय का नारा गरीबों को बरगलाकर अपना घर भरने का जरिया मात्र था वहीं नीतीश कुमार ने सच्चे अर्थों में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारा और उसमें विकास और सुशासन को सफलतापूर्वक जोड़ा। इस अर्थ में वो अपनी पीढी के सारे उत्तर भारतीय नेताओं से अलग और अनूठे हैं।
जातीय नरसंहार और सांप्रदायिक दंगों से कराहते बिहार में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव का जो माहौल बनाया, विकास के सारे मापदंडों पर बिहार को तेजी से दौड़ाया वह दुर्लभ है। इसीलिए नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर की भी उपाधि मिली।