विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्वाची अधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने 18 प्रत्याशियों द्वारा 35 सेट में किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच की। जांच में सभी 18 नामांकन के पर्चे वैध पाए गए हैं। हालांकि इनमें से एक प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन जिनका नामांकन पत्र वैध पाया गया है, उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। इस तरह अब चुनाव मैदान में कुल 17 प्रत्याशी बच गए हैं।
इन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही
निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन करने वाले जदयू के अभिषेक झा, राजद के गोपी किशन, जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, मनोज कुमार वत्स, राकेश रौशन, राजेश कुमार रौशन, रिंकु कुमारी, वंशीधर व्रजवासी, संजना भारती, संजय कुमार, संजीव भूषण, संजीव कुमार के नामांकन पत्रों को सही पाया है। 21 नवंबर तक अपना नाम वापस लिया जा सकता है। इसके बाद पांच दिसंबर को मतदान के बाद नौ दिसंबर को एमआइटी में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
ये झारखंड को बचाने का चुनाव है, घुसपैठिया मुक्त झारखंड के लिए मतदन अवश्य करें: शिवराज सिंह चौहान