गढ़वा: गढ़वा के विधायक मिथलेश ठाकुर के पोस्ट पर भानुप्रताप शाही ने पलटवार करते हुए लिखा कि गढ़वा बज्र गृह में EVM सिटी बजा रहा है क्या समझा जाये भइया जी कुछ बालू की तरह करामात तो नहीं कर रहे प्रसाशन से मिल कर? अधिकारी भइया जी उर्फ़ @MithileshJMM के झाँसा में नहीं आयें उनका कहानी ख़त्म अपने को कहानी नहीं बनायें कृपया ! बता दें आज प्रात: ही गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर ने एक बेहद ही गंभीर पोस्ट करते हुए कहा था कि गढ़वा में जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है वहां से सायरन बजने की आवाज आई है। “गढ़वा में स्ट्रांग रूम में जहां पर EVM रखी गई हैं, वहां सायरन बजना गंभीर चिंता का विषय है। Election Commission of India को तुरंत इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और पूरी जांच कर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए। ताकि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर जनता का विश्वास कायम रहे। JMM और INDIA गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता को विरोधी दलों की हर एक साजिश का सतर्क रहकर डटकर मुकाबला करना होगा।” बता दें कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को ही संपन्न हो गया है। आज दूसरा और अंतिम चरण का चुनाव कराया जा रहा है।