रांची: प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा को साफ संदेश दे दिया है कि झारखंड न बँटेगा न टूटेगा, झारखंडी एक है और एक रहेंगे। द्वितीय चरण के चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा महागठबंधन को 10 सिटे ज्यादा प्राप्त होगी, और भारी बहुमत के साथ हम सत्ता में वापसी करेंगे। भाजपा के घुसपैठ और बंटवारे की राजनीति को जनता ने झारखंड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और यह साफ कर दिया है कि झारखंड की सत्ता बांटने वालों के लिए नहीं जोड़ने वालों के लिए, विकास की सोच रखने वालों के लिए है।
आज झारखंड की जनता ने द्वितीय चरण के मतदान में जनकल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता की सुरक्षा और संरक्षण के लिए वोट कर यह साबित कर दिया कि सामाजिक न्याय की जीत तय है और वोटों के ध्रुवीकरण की हार है। उन्होंने चुनाव संपन्न होने पर राज्य की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अवसरवादी राजनीति चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति और किसानों, नौजवानों, महिलाओं के भविष्य को खतरे में डालने वाली भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और यह साबित कर दिया कि हमारे सात गारंटियों किसानों की ऋण माफी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए और झारखंड के विकास के लिए वोट कर नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया है।