रांची: झारखंड विधानसभा का चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के आज संपन्न होने के बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरहेट का रिजल्ट आपको चौंका देगा। हेमंत सोरेन चुनाव हारने वाले हैं। उनके खिलाफ पूरे चुनाव के दौरान वहां बहुत नाराजगी देखने को मिली। मरांडी ने खनन मामले के दोषी ओर हेमंत सोरेन के पूर्व विधायक प्रतिनिधी पंकज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरहेट में पैसे बांटे गये, हथियार के बल पर लोगों को धमकी दी गयी, ऐसी शिकायत मिलती रही। इसे लेकर चुनाव आयोग को हमने शिकायत की है। उन्होंने आगे कहा कि बरहेट में वोटरों के नाम हटाये जाने की भी खबर मिली है। इससे पता चलता है कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं। बरहेट का ये हाल है। यहां तो निष्पक्ष होना चाहिये था। यहां तो कोई शिकायत नहीं होनी चाहिये थे। क्योंकि सीएम ने बहुत काम किया है, ऐसा कहा जा रहा है। मरांडी ने कहा कि बरहेट के विधायक यानी हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह है, ये सूचना भी मिली है। मरांडी ने कहा, हालांकि ये जांच का विषय है। कहा कि पिता का नाम अलग है। चुनाव आयोग में इस बारे में शिकायत की गयी है। कहा, हेमंत ऐसा आचरण कर सकते हैं, सोचे नहीं थे। इसके बाद अपने पुराने अीडियो जिसे वायरल किया जारहा थ उसपर बाबूलाल ने कहा हमारे पुराने बयान को आज प्रसारित किया गया, चुनाव के दिन। इसके नाम पर अपील की। वोटर को प्रभावित करने की हर कोशिश की गयी। इसी से परिणाम का अनुमान लगाया जा सकता है। कहा, जो सूचना मिल रही है उससे हेमंत सरकार जा रही है औऱ बीजेपी की सरकार आ रही है। मौके पर मरांडी ने झारखंड के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी क्र्मश: शिवराज सिंह चौहान औऱ हिमंता बिस्वा सरमा का आभार व्यक्ति किया। कहा कि इन दोनों ने दिनरात मेहनत की। साथ ही कहा कि देश के दूसरे राज्यों से भी नेता आये औऱ हमें चुनाव में सहयोग, इन सभी का आभार।