पटना के कदमकुआं की रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रोफेसर ज्योति वर्मा (78) से साइबर अपराधियों ने 2 सप्ताह में 3.6 करोड़ रुपए ठग लिए। रिटायर्ड प्रोफेसर देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की परपोती हैं। साइबर अपराधी आनंद CBI अधिकारी बनकर महिला का अरेस्ट वारंट लेकर घर पहुंचा और 3 दिनों तक हाउस अरेस्ट किया। इस दौरान महिला की निगरानी के लिए एक साइबर अपराधी CBI अधिकारी बनकर घर में आता-जाता रहा।
शुरुआती दिनों में ज्योति वर्मा खुद बैंक जाकर अपराधियों के बताए बैंक खाते में RTGS कराती थीं। लास्ट में जब महिला के बैंक अकाउंट में पैसे खत्म हो गए, तब उसने सारी बातें अपने बेटे को बताईं। इसके बाद बेटे ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराई है।
साइबर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि ‘ज्योति वर्मा को हाउस अरेस्ट कर उनसे 3.6 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने पीड़ित महिला की ओर से दिए मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी ली है। छानबीन की जा रही है। फिलहाल महिला अपने बेटे के पास दिल्ली चली गई हैं।’