बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। जमीन सर्वे को लेकर सरकार ने एक बार फिर बदलाव किया है। विभाग की तरफ से जो प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, उसके अनुसार डॉक्यूमेंट जमा करने की समय सीमा 3 महीने और बढ़ाने जा रही है। दरअसल, कई जगहों पर यह चीज देखने को मिल रही है कि जमीन मालिकों के पास फिलहाल कई कागजातों की कमी है। लिहाजा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। राज्य सरकार के स्तर से इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद ही इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा।
जानकारी हो कि, वर्तमान में जमीन सर्वे में दस्तावेजों को जमा करने की समय सीमा 30 नवंबर को पूरी हो रही है। इसके बाद क्रास चेकिंग का कार्य शुरू होना था। लेकिन अब समय सीमा में 3 महीने की वृद्धि होने के बाद क्रॉस चेकिंग का कार्य शुरू होगा। क्रॉस चेकिंग के तहत डॉक्यूमेंट कि जांच करने का प्रावधान है। साथ ही छूट गए जरूरी दस्तावेजों को जमा कराया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब सर्व कार्यक्रम के अंतर्गत जमीन के दस्तावेजों को जमा करने की सीमा बढ़ाई गई है।
बिहार-UP में सेना भर्ती रैली की डेटशीट जारी, पढ़ें किस जिले में किस दिन होगी भर्ती
बताया जा रहा है कि जमीन सर्वे में दस्तावेजों को जमा कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक नई व्यवस्था लागू करने पर भी विभाग के स्तर से विचार किया जा रहा है। इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिन अंचलों में जमीन दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वहां इसके आगे क्रास चेकिंग की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।