[Team Insider] सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश आदित्यपुर स्थित कैंप कार्यालय पहुंच फरियादियों की समस्याओं को सुना। वही एसपी ने थाना प्रभारी को फरियादियों की समस्याओं के निदान हेतु निर्देश दिए।
ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा और जमीन विवाद
एसपी ने बताया कि ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा और जमीन विवाद के आए हैं। जिसे थाना प्रभारी को निदान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि उनका यह जनता दरबार जारी रहेगा । क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा अपराध पर नकेल कसने में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। जन भागीदारी से अपराध पर नकेल कसने का प्रयत्न किया जाएगा।
अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा
वही मौके पर वार्ड 17 के पार्षद नीतू शर्मा ने ज्ञापन सौंपा । ब्राउन शुगर के नए ट्रेड की जानकारी एसपी को दी। पार्षद ने बताया कि अब ब्राउन शुगर की डिलीवरी महिलाएं ऑन कॉल कर रही है। और जयप्रकाश उद्यान उनका सेफ जोन बन रहा है। जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी से तत्काल नकेल कसने का निर्देश दिया । एसपी ने सख्त लहजे में कहा किसी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा । वहीं एसपी ने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में जिस तरह से अपराधी गिरोह सक्रिय हैं। उस को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर में विशेष चौकसी बरती जाएगी।