रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने सूबे में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है। प्रधान ने प्रदेश में एनडीए को 50 से ज्यादा सीटों पर बहुमत मिलने का दावा किया है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को गठबंधन के तहत मिली चतरा सीट में जीत के साथ साथ प्रदेश के 50 से ज्यादा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत का दावा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को आम जनता ने स्वीकारा है एवं प्रदेश की जनता ने एनडीए को अपना पूरा आशीर्वाद दिया है। वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से जनता में पूरा आक्रोश देखा गया है। महागठबंधन की हेमंत सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। झारखण्ड की पूरी अवाम यह समझ चुकी है कि प्रदेश का विकास केवल एनडीए से ही संभव है। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहेगी और मोदी जी के नेतृत्व में राज्य का विकास होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भी शामिल है एवं प्रदेश में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जमुई सांसद एवं झारखण्ड चुनाव प्रभारी अरुण भारती, खगड़िया सांसद एवं झारखण्ड के चुनाव सह प्रभारी राजेश वर्मा, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान अपने प्रदेश की पूरी टीम के साथ प्रत्येक विधानसभा में लगातार दौरा एवं जनसम्पर्क स्थापित कर एनडीए के पक्ष में जन समर्थन जुटाने का काम किया है।