रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, “कहां खुशी होगी कहां दुख का सैलाब आएगा बस चंद घंटों में पता चल जाएगा। हम लोगों को विश्वास है, हमें अपने मतदाताओं पर विश्वास है, हमें इस राज्य की आधी आबादी पर विश्वास है। हमारे खुश होने के कारण हैं लेकिन इनके(भाजपा) जो बाहरी प्रचारक आए थे वो भी ‘टाटा बाय बाय’ करके चले गए। अगर थोड़ा भी अंदाजा होता कि वे जीतने वाले हैं तो वे यहां डेरा जमाए रहते और यहां जश्न मनाकर जाते। परिदृश्य बहुत ही साफ है, हम चुनाव जीत रहे हैं और हेमंत सोरेन दोबारा आ रहे हैं।
बाबरी मस्जिद नाम पर राजनीति गर्म.. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर अचानक तेज़ हुई सियासत ने चुनावी मौसम से पहले ही राजनीतिक तापमान...




















