अमेरिका में गौतम अडाणी पर रिश्वत के आरोप लगने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है, इसे लेकर अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि ‘राहुल ने सही कहा है, अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।’
दरअसल अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2200 करोड़ रुपए की रिश्वत दी या देने की प्लानिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है, सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं।
इधर मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि ‘अडाणी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए। अडाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि PM मोदी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। अडाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है।’ इधर शुक्रवार को लालू यादव ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी सही कह रहे हैं। वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए।’