[Team insider] विधानसभा बजट सत्र की तैयारी को लेकर एसएसपी ने रांची के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ बुधवार को बैठक की। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक के दौरान जिले के सिटी एसपी ग्रामीण एसपी के साथ सभी डीएसपी, ASP के साथ थानेदार मौजूद रहे। विधानसभा सत्र के दौरान विधि व्यवस्था सहित अपराधियों पर पहली नजर रहेगी। विधानसभा सत्र के दौरान शहर भर में विरोध प्रदर्शन और घेराव को लेकर सभी थानेदार और डीएसपी को एसएसपी सख्त निर्देश ने दिए।
25 फरवरी से 25 मार्च तक झारखंड विधानसभा का चलेगा बजट सत्र
बता दें कि 25 फरवरी से 25 मार्च तक झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चलेगा, जिसमें 17 दिनों का कार्यदिवस होगा। बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 28 फरवरी को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल। 2 मार्च को प्रश्नकाल, 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश होगा। इसके साथ ही प्रश्नकाल भी रहेगा। 4 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा होगी। 7 मार्च को प्रश्नकाल और मुख्यमंत्री प्रश्नकाल समेत बजट पर अनुदान मांगों पर वाद विवाद होगा। 8,9,10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल, बजट पर अनुदान मांगों पर वाद विवाद होगा।
सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक
बजट सत्र राज्य के मंत्रियों और विधायकों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो और विधी-व्यवस्था भी चाकचौबंद बना रहे। वहीं विधानसभा जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर बैरीकेटिंग की गई। आनेजाने वालों से पूछताछ भी की जाएगी। सत्र को ध्यान में रखते हुए शहर को कई जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का किया इंतजाम जाएगा। ट्रैफिक रूट लाइनिंग पर भी पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने निर्देश दिए।