CBI ने NEET पेपर लीक मामले में चौथा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल की गई है। जांच एजेंसी ने जेल में बंद बोकारो के सुदीप कुमार, कुमार युवराज और पटना हनुमान नगर निवासी अभिमन्यु पटेल और राजेंद्र नगर के रहने वाले अमित कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है।
भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 201, 409 ,380, 411, 420, 109 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दायर किया है। इस आरोप पत्र के साथ ही सीबीआई ने जेल में बंद सभी 45 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
पूर्व में मामला सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में लंबित था। पेपर लीक केस में सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई है। इस मामले के फिलहाल 4 आरोपी जमानत पर हैं। इस वजह उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है।
बता दें कि 5 मई 2024 को पूरे देश में नीट परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था। बाद में मामला आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था। 23 जून 2024 को सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।