बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ जायेगा। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी और कौन यहां से विधायक बनेगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा। आज शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दिन में 11 बजे के बाद मतगणना के रुझान भी सामने आने लगेंगे।
रामगढ़ कैमूर जिले और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जबकि तरारी भोजपुर में आता है। बेलागंज और इमामगंज गया का हिस्सा है। इन चारों सीटों पर जीतकर आए विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन चुके हैं जिसके बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हुआ है। इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर भी सबकी नजरें हैं जो पहली बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के साथ उतरी है।
Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है। मतगणना के लिए तमाम केंद्रों पर पूरी तैयारी चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से कर ली गयी है। शनिवार की सुबह 6 बजे से ही मगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे हैं। बता दें कि तरारी सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है। जबकि रामगढ़ सीट पर पांच, इमामगंज में नौ और बेलागंज सीट पर सबसे अधिक 14 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है।