महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी पोस्टल बैलेट की गिनती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Ajit Pawar) का सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन, कांग्रेस और शिवसेना और एनसीपी के अलग हुए गुट वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के साथ मुकाबले में है।
Bihar By-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव का परिणाम आएगा आज, सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू
महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग हुई और इसमें करीब 66.05 फीसदी मतदान हुआ। मुंबई शहर में सबसे कम 52.65 फीसदी वोटिंग हुई थी और गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे हैं।