उत्तर प्रदेश की मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा नेता तेज प्रताप यादव को जीत मिली है। उन्होंने अपने रिश्तेदार और मुलायम सिंह यादव के दामाद भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव को सिर्फ 14,702 वोटों से हराया है। तेजप्रताप यादव को जहां 1,04,207 वोट मिले तो दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार को 89,505 वोट मिले। देखा जाए तो अनुजेश यादव ने तेजप्रताप यादव को कड़ी टक्कर दी। मगर आखिर में जीत तेजप्रताप यादव को मिली।
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने जनता का किया आभार व्यक्त
ये सीट इसलिए भी हॉट थी, क्योंकि इस पर मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव आमने-सामने थे। सपा ने तो जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन यह वही सीट है, जहां भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी थी।
वायनाड में प्रियंका को 4 लाख+ वोट की बढ़त… राहुल गांधी का तोड़ रही रिकॉर्ड
करहल विधानसभा सीट सपा का गढ़ माना जाता है। यहां से खुद सपा चीफ अखिलेश यादव 2022 में चुनाव जीते थे। लोकसभा चुनाव में विजय होने के बाद अखिलेश ने ये सीट छोड़ दी थी। इस सीट पर सपा ने यादव परिवार के तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है तो वही भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और अखिलेश के बहनोई अनुजेश यादव को टिकट दिया था। ऐसे में करहल की लड़ाई अब दिलचस्प हो गई थी।
महाराष्ट्र चुनाव : स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद हारे… EVM पर उठे सवाल
बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान हुए थे। अब तक 9 में से 7 सीटों खैर, कुंदरकी, करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरापुर, सीसामऊ के नतीजे सामने आ चुके हैं। खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरापुर में भाजपा-रालोद गठबंधन और करहल, सीसामऊ में सपा को जीत मिली है।