शनिवार को हरभजन सिंह ‘भज्जी’ बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया। ये स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की याद में बनाया गया है। इस स्टेडियम की खास बात ये है कि इसमें 2 हजार से अधिक दर्शक बैठ सकेंगे। स्टेडियम कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है।
इंडियन क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उद्घाटन समारोह में काफी उत्साहित दिखे। पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया, इस दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि ‘पूर्णिया में आकर मुझे काफी अच्छा लगा, यहां बच्चों के बीच आकर अपना बचपन याद आ गया। इस स्टेडियम से खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। मैं यहां पूर्णिया में हूं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूती से खेल रही है। भारतीय टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं, हमारी टीम वहां से जीतकर लौटेगी।’
कार्यक्रम के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेन्द्र महतो, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान विजेता और रनर अप टीम के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हरभजन सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।