रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने झारखण्ड में अपना खाता खोला। प्रदेश में ख़ाता खुलने से पार्टी में हर्ष की लहर है। पहली बार झारखण्ड में लोजपा रामविलास विधानसभा तक पहुंची है। लोजपा के अपने 100% स्ट्राइक रेट को पार्टी ने बिहार के साथ साथ झारखण्ड में भी बरकरार रखा। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पडोसी राज्य बिहार में 05 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांचों सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बिहार के साथ झारखण्ड में भी चिराग पासवान का जलवा साबित हुआ और पार्टी ने पहली बार प्रदेश में काफी अच्छे मार्जिन के साथ फतह हासिल की।
चतरा सीट पर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चतरा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने 18401 वोटों से जीत हासिल की। जनार्दन पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रश्मि प्रकाश को हराया है। रश्मि प्रकाश झारखण्ड सरकार में पूर्व मंत्री एवं चतरा से विधायक सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधु हैँ । जनार्दन पासवान को 109019 जबकि रश्मि प्रकाश को 90618 वोट मिले। जनार्दन पासवान पहले राउंड से हीं बढ़त बनाए हुए थे। लोजपा उम्मीदवार अपने निकत्तम प्रतिद्वंदी को एक बार भी आगे बढ़ने नहीं दिया । इस जीत पर पार्टी के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं बधाई देकर ख़ुशी जताई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि चतरा की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता की जीत है । कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है। इस चुनाव में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए हर विधानसभा में लगातार लोगों से जनसम्पर्क स्थापित करने का काम किया। पार्टी के संस्थापक स्व रामविलास पासवान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को झारखण्ड में काफी चाहने वाले हैँ । उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जलवा बिहार के साथ साथ झारखंड में भी कायम रहा । प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के बिहार के सांसद एवं झारखण्ड प्रभारी अरुण भारती एवं सह प्रभारी राजेश वर्मा समेत पार्टी के सभी सांसद चतरा सीट समेत प्रदेश की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवार के लिए लगातार काम करने का काम किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने चुनाव के दौरान लगातार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर जनसमर्थन जुटाने का काम किया। बता दें कि झारखण्ड विधानसभा के पहले चरण में 13 नवंबर को चुनाव हुए थे। चतरा विधानसभा में इंडिया गठबंधन की और से राष्ट्रीय जनता दल की रश्मि प्रकाश और एनडीए की और से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जनार्दन पासवान के बीच मुकाबला रहा । 2019 के चुनाव में चतरा से राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता को जीत मिली थी एवं सत्यानंद भोक्ता पिछले सरकार में मंत्री भी रह चुके हैँ ।