बिहार विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पटना स्थित अपने कार्यालय में एक बड़ी बैठक की है, फिलहाल अब ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ नाम से पार्टी के लिए समर्थन जुटाने और पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है। रविवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करने से रोकने के लिए RJD ने रणनीति तैयार की है। ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ के जरिए पार्टी आगामी चुनाव के लिए माहौल तैयार कर रही है, लेकिन पार्टी अब पुरानी रणनीति से अलग हटकर जनता को लुभाने के लिए कुछ अलग और नया करना चाहती है।
पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘कार्यक्रम के ज़रिए राजद एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी। कई लोगों से संपर्क किया जा रहा है, बिहार में राजनीतिक गठबंधनों में संभावित बदलाव देखने को मिल सकता है। पटना में आयोजित सभा में पार्टी की एकता को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति चर्चा की जाएगी।’