रांची: नीट परीक्षा 2024 में चर्चित प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने पांचवा आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा इस आरोप पत्र में पांच लोगों के नाम है। इनमें से धनबाद निवासी अमित कुमार सिंह, बोकारो निवासी सुदीप कुमार, युवराज कुमार, बिहार का नालंदा निवासी अभिमन्यु पटेल और पटना का रहने वाला अमित कुमार शामिल है। वहीं अब तक इस मामले में 48 अरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया जा चुका है। बता दें इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस जांच में खुलासा हुआ कि हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अहसानुल हक को नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था। अहसानुल हक ने उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और नीट यूजी परीक्षा के लिए सेंटर सुपरिटेंडेंट मोहम्मद इम्तियाज आलम और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नीट प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची थी। वहीं प्रश्नपत्र लीक को लेकर सीबीआई ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही सीबीआई ने बताया कि इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली गयी है और आवश्यक कार्रवाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा किया है। शेष गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जांच और अन्य पहलुओं के संबंध में आगे की जांच जारी है। बताते चलें कि इस साल मई के मीहने में नीट की परीक्षा आयोजित की गयी थी। वही परिणामों की घोषणा 4 जून को की गयी थी । इस बार नीट में कुल 64 छात्रों व छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक लाकर आल इंडिया रैंक वन हासिल की थी। इसके बाद कई छात्रों ने इस रिजल्ट का विरोध कर जांच की मांग की थी जिसके बाद बरपे हंगामें ने इस परिक्षा की पोल खेल दी और सीबीआई जांच में प्रयनपत्र लीक मामले के तार झारखंड के हजारीबाग से जुड़ते हुए पाए गए। बहरहाल सीबीआई की जांच जारी है। अबतक 48 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं इस मामले में पांच और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है।