बिहार में बालू माफियाओं और अवैध खनन पर नकेल कसने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) लगातार बालू घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं। विजय सिन्हा ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार को बालू घाटों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध बालू खनन और माफिया के खिलाफ डोरीगंज छपरा में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। जिसमें 3000 ट्रक 15 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया है। अवैध बालू खनन मामले में पांच लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं।
बनी रहेगी नीतीश-मोदी की जोड़ी… मांझी ने कहा- हर हाल में जीतेंगे 2025
विजय सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए यह काम किया गया है। थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी, जिनके क्षेत्र में अवैध खनन होगा। खनन विभाग पर ब्रॉडसन कंपनी के जरिए काफी बकाया रखा गया है। बकाया राशि को वसूलने के लिए तैयारी की जा रही है। जल्द ही वसूली के लिए काम शुरू होगा। खनन विभाग की कार्रवाई से कंपनी नहीं बचेगी।
आज शाम को हेमंत सोरेन इस्तीफा देकर पुन: सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
विजय सिन्हा ने कहा कि विभाग की कड़ाई के बाद ट्रक में 90% ओवरलोडिंग बंद किया गया है। खनन विभाग लोगों से अपील करता है कि वह सूचना देकर सरकार का सहयोग करें। सूचना देने वाले लोगों को सरकार इनाम दे रही है। पटना, भोजपुर में अवैध बालू खनन के कार्य करने वालो को चिह्नित किया गया है। लापरवाही करने वाले पदाधिकारी भी चिह्नित किए गए। पीला बालू घाट राज्य में 463 है। उजला बालू घाट 523 है, जिसमें 193 संचालित हैं।
2025 में 10 सीट पर ही सिमट जाएगी राजद… NDA तोड़ेगी रिकॉर्ड, नित्यानंद राय ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
उन्होंने कहा कि बालू खनन रोकना थाना प्रभारी की जिम्मेवारी होगी। बिहार के डीजीपी को निर्देशित किया गया है। सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएं। अवैध खनन की गाड़ी का थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ही चेकिंग करेंगे। पुलिस गाड़ियों से अवैध वसूली को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें कि बीते दिनों हीविजय सिन्हा नेआदेश जारी कहा था कि अवैध बालू ट्रक की जांच अब पुलिस नहीं करेंगी। बड़े अधिकारियों की देख रेख में ये काम होगा। पुलिसिया राज नहीं चलेगा, इसे हर हाल में खत्म करना है।