उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अडानी पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट और फंडिंग हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारत में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष इस मुद्दे पर पूरा माहौल बना रही है। सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद सत्र में इस मुद्दे को लेकर हंगामा होने के आसार हैं।
पटना में आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अमेरिका में गौतम अडानी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं रिश्वतखोरी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अडानी को गिरफ्तार कर जेपीसी द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर इनकम टैक्स गोलंबर पर प्रदर्शन किया। साथ ही अडानी का पुतला दहन भी किया। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे और अडानी का पुतला फूंका। इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बयान देते हुए कहा कि अडानी ने सबको चूना लगाने का काम किया है। इसलिए जेपीसी बने और उनकी कंपनियों की जांच हो।
वहीं बिहार उपचुनाव में चारो सीटों पर महागठबंधन के हार पर अखिलेश सिंह ने आपने सहयोगी पार्टी राजद और वामदल को नसीहत दे दिया। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जानी चाहिए। इस बार राजद और वामदल लड़े थे चुनाव, कांग्रेस नहीं लड़ी थी। इसलिए उन लोगों को खुद भी आत्म मंथन करना चाहिए। और आने वाले चुनाव में नई रणनीति बनाई जानी चाहिए। ताकि इस राजनीतिक विचारधारा को हराया जा सके।
बिहार में अवैध खनन पर सरकार का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’… 3000 ट्रक से 15 लाख सीएफटी बालू जब्त