बेगूसराय में रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल में हुई घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘अब देश इस तरह की घटना को बर्दाशत नहीं करेगा। संभल में जो एक समुदाय की ओर से हमला किया गया और वो भी सरकारी तंत्र पर, ये हमला सरकारी तंत्र पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है, जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस ढंग से ये हमला किया गया है।’
गिरिराज सिंह ने संभल की घटना को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मुसलमानों का इस्तेमाल किया और अब वे हर गलत बात का समर्थन कर रहे हैं।’
दरअसल उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान सर्वे करने आई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था, इसके बाद जब पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान पुलिस ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की।