मुज़फ्फरपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया गया केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान वायरल हो गया। ललन सिंह ने कहा कि इस मुगालते में मत रहिये कि मुसलमान नीतीश कुमार को वोट करते हैं। मुसलमान नीतीश कुमार को वोट नहीं करते. फिर भी मदरसा शिक्षकों को सातवे वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह के अल्पसंख्यक पर दिए एक बयान के बाद बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है। जदयू इस मुद्दे पर ललन सिंह के बयान से पल्ला झाड़ते दिखी, तो जदयू के मुस्लिम नेताओं में दो फाड़ भी दिखा। भाजपा ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया है तो वहीं इस मुद्दे आरजेडी और ओवैसी की पार्टी इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई।
‘मौलवी-पंडित के चक्कर में नहीं पड़ते… नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है’
NDA में दो फाड़
जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर दिए गए बयान पर जदयू में दो फाड़ हो गया है। एक तरफ जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने ललन सिंह के बयान से इत्तेफाक रखते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया है। मंत्री जमा खान ने कहा कि उपचुनाव में भी अल्पसंख्यकों ने जदयू को वोट किया है।
उन्होंने कहा कि जदयू को अल्पसंख्यक वोट करते हैं और मुझे इस बात की जानकारी है। हालांकि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने ललन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके नेता ने सही कहा है कि नीतीश कुमार जी जिस स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए काम करते हैं उस हिसाब से अल्पसंख्यक जदयू को वोट नहीं करते हैं।
जदयू नेता मोहम्मद जमाल ने खारिज करते हुए कहा कि ‘ऐसा कुछ नहीं है. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी में और बेलागंज विधानसभा में हुए उपचुनाव में अल्पसंख्यकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट किया है। अल्पसंख्यक समुदाय भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट करता है। कभी-कभी नेताओं का जुबान फिसल जाती है।
बिहार विधानमंडल कल तक के लिए स्थगित… नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे सदन
जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने जो बयान दिया है उसे तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ललन सिंह के कहने का मतलब था कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्य के लिए जितना काम किया है उस हिसाब से जदयू को वोट नहीं मिलता है।
वहीं भाजपा के विधायक हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि ललन सिंह ने बिल्कुल सही बयान दिया है। उनका हम लोग काम करते हैं और अल्पसंख्यक लोग वोट किसी और को देते हैं। यह उनके चरित्र पर सवाल है, निश्चित तौर पर जो काम करता है उसे वोट मिलना चाहिए। वहीं भाजपा के विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के बयान से अपने आप को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी लोगों के लिए काम करती है। वोट किसका किसको मिलता है यह गोपनीय है।
RJD ने कसा तंज, भड़की ओवैसी की पार्टी
ललन सिंह के बयान पर आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ललन सिंह जदयू से ज्यादा आजकल बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उनकी भाषा बता रही है कि वे अब बीजेपी के हो गए हैं। लेकसभा में भी उन्होंने बीजेपी के साथ खड़ा होकर वक्फ बिल का समर्थन किया था।
‘मौलवी-पंडित के चक्कर में नहीं पड़ते… नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है’
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता और विधायक अख्तरुल ईमान ने सरकार से मुसलमानों के लिए किए गए काम पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। अख्तरुल ईमान ने ललन सिंह के बयान पर कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना बनाया जाना संविधान के खिलाफ है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का चरित्र सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों की अनदेखी की जा रही है। जदयू अब भाजपा की बोली बोल रही है।