जदयू सांसद और केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। ललन सिंह ने रविवार को मुजफ्फरपुर की एक सभा में कहा था कि मुसलमान नीतीश कुमार को वोट नहीं देता। उनका बयान आने के बाद विधान सभा सत्र के पहले दिन सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। सत्ता पक्ष ने जहां ललन सिंह के बयान पर सफाई दी और ललन सिंह का बचाव किया वहीं विपक्ष ने इसकी निंदा की।
अब वो नफरत फ़ैलाने वालों के साथ हैं… ललन सिंह के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, यूपी पुलिस को भी घेरा
अब भरी बवाल के बाद ललन सिंह ने यू टर्न लेते हुए अपने बयान पर सफाई दी है। ललन सिंह ने कहा कि कल मुजफ्फरपुर में मैंने कहा था कि नीतीश कुमार वोट के लिए काम नहीं करते हैं, वो बिहार की बेहतरी के लिए काम करते हैं और नीतीश कुमार ने समाज के हर तबके के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए काम किया है और उसका परिणाम है कि आज बिहार में परिवर्तन आया है।
ललन सिंह ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वोट देते हैं या नहीं। अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, और आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने और मदरसों की स्थिति को सुधारने के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है। बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो पूरे देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है, ये पूरी दुनिया में एक मिसाल है।’