रांची: इंडी गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन आगामी 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही हेमंत सोरेन अपनी दूसरी पारी में मंत्रिमंडल के गठन पर विचार कर रहें हैं। बताया जा रहा कि नई सरकार की रूपरेखा तय करने की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। नए मंत्रिमंडल के स्वरूप पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर प्रारंभिक चर्चा की थी। इस मत्रिमंडल का स्वरूप 28 नवंबर या उसके बाद सामने आ सकता है। बता दें बीते रविवार को इंडी गठबंधन के घटक दल जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले के नवनिर्वाचित विधायकों और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैठक सीएम आवास पर हुई थी। इस बैठक के बाद सम्भावना है कि जेएमएम को मुख्यमंत्री पद समेत 5-6 मंत्री पद मिल सकते है। इसके अलावा कांग्रेस को 3-4 मंत्री पद और आरजेडी तथा भाकपा-माले को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है। वहीं खबर है कि इंडी गठबंधन के अन्य घटक दल भाकपा-माले की भागीदारी को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है, क्योंकि माले को औपचारिक प्रस्ताव सरकार में शामिल होने को लेकर नहीं मिलने की बात कही जा रही है। कयास लगाए जा रहें कि इस बार हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ नए और युवा चेहरों को जगह मिल सकती है। गठबंधन में सभी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने और क्षेत्रीय संतुलन बनाने पर जोर दिया जा रहा है। हेमंत सरकार के इस नए मंत्रिमंडल में कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे, इसे लेकर झारखंड की जनता और राजनीतिक दलों में उत्सुकता है। कयास लगाए जा रहें हैं कि अमित महतो लुईस मरांडी रामदास सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो आदि को झामुमों कोटे में जगह मिल सकती है।