आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के लिए नीलामी का दूसरा दिन जारी है। भारतीय गेंदबाजों पर जमकर पैसे बरसे। इनमें भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये, मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिये आठ करोड़ रुपये, दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में और आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजानफर को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा।
तेजतर्रार भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल की बड़ी नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL Auction 2025: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर बरसे पैसे… और प्लेयर का हाल जानिए
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स भी नहीं बिके। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डुप्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी से बोली नहीं लगाई।
शुरुआती तीन सेट में से 19 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। विलियम्सन और रहाणे के अलावा न्यूजीलैंड ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, वेस्टइंडीज के शाई होप, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत पर कोई बोली नहीं लगी।