बिहार में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर को लेकर इन दिनों राज्य की सियासत गर्म है। विपक्ष इस स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है। विधान मंडल शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के विधान पार्षद नेताओं ने विधान परिषद परिसर में प्रदर्शन किया।
शराब से मौत के आंकड़ों पर तेजस्वी यादव ने सदन में घेर लिया मंत्री को…
स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से कहा जा रहा है कि यह स्मार्ट मीटर राज्य में स्मार्ट घोटाला कर रहा है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना चाहिए। इस स्मार्ट मीटर के जरिए प्राइवेट कंपनी राज्य के लोगों के साथ स्मार्ट घोटाला करने में लगी हुई है। साथ ही रोजगार को लेकर भी राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को बिहार के युवाओं को रोजगार देना चाहिए।
सीएम हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बेइमानी हुआ है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है? स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है ? सबलोग सिर्फ झूठ बोल रहा है। हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और उनके तरफ से जो बात कही जा रही है और उसी को लेकर हमलोग सदन आए हैं ? राबड़ी ने कहा कि सरकार यदि कह रही है कि हम लोग स्मार्ट मीटर पर बेकार में हंगामा कर रहे हैं तो मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप कभी जनता के बीच जाइये और घूम लीजिये तब मालूम चलेगा कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा है हम लोग यूं ही नहीं उसको लेकर हंगामा कर रहे हैं।