बिहार उप चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जी जान से जुटने की तैयारी कर रही है। पटना में हुई पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर कह दिया है कि विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अभी से ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाना है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग तभी बेहतर कर पायेंगे, जब जनता के बीच रहेंगे।
लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने 30 लोक सेवकों के खिलाफ चार्जशीट दायर की, बढ़ेगी लालू यादव की टेंशन
तेजस्वी यादव ने पार्टी के विधायकों से कड़े शब्दों में कहा कि पटना में रहने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने अपने विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्र में जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की ओर से जो टास्क दिया जा रहा है, उसे हर हाल में पूरा करना होगा। तेजस्वी यादव ने कहा है कि शीतकालीन सत्र चल रहा है। जैसे ही ये सत्र खत्म होता है, वैसे ही वह बिहार यात्रा पर वापस से निकलेंगे। वो अपनी अधूरी पड़ी कार्यकर्ता आभार यात्रा को पूरा करेंगे। तेजस्वी यादव की यात्रा का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। इसकी जानकारी आगे दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से भी कहा कि शीतकालीन सत्र खत्म होते ही आपलोग अपने-अपने क्षेत्र में जाइए। अगर क्षेत्र में नहीं जायेंगे तो अगली बार सदन में नजर नहीं आयेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलिए। अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के साथ जोड़िए। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कीजिए। आपलोग क्षेत्र में इस तरह से काम कीजिए कि फिर से सदन में आ सकें।