पटना रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई में ट्रेनों में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर जिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मामा भांजा गिरोह के संचालक फरार होने में कामयाब हो गये। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि दिनांक 24 नवंबर को चलाए जा रहे पटना जंक्शन पर समकालीन चेकिंग अभियान के दौरान रेल पुलिस टीम को देख भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बिहार सरकार की हुई बेतिया राज की जमीन… सदन में ध्वनि मत से पास हुआ बिल
गिरफ्तार अंतर जिला मामा-भांजा गिरोह के सदस्य वैशाली के रहने वाले आनंद कुमार, चिंटू कुमार और प्रमोद कुमार पटना निवासी को पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के क्रम में इनके पास से 3,50 लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण, मोबाइल फोन और कैश बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार प्रमोद कुमार सोनी ने बताया कि मामा संतोष सोनी और भांजा कल्लू चूरामल उर्फ कल्लू पासवान भाग निकले हैं।
मामा भांजा लुटेरा अंतर जिला गिरोह में कुल 5 सदस्य हैं, जिसमें 2 फरार हुए है। रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने कहा कि हाल ही में बिहार शरीफ थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपए का एक गृह भेदन की घटना हुई थी जिसका जुर्म गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात पूछताछ में स्वीकार किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।