पटना : अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी अधूरे निर्माण कार्य पूरा करा लेना चाहते हैं. इसके लिए वह आये दिन निर्माणाधीन पुलों, सड़कों और भवनों के प्रगति कार्य का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत, के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2025 में बड़ी जीत को लेकर एक्टिव हो चुके हैं। वह लगातार राज्य में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने अचानक पहुंच जा रहे हैं।
नीतीश कुमार आज अचानक से जिला अतिथिगृह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चल रहे कार्यों का हर तरफ घूम कर निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सवालों से दूर रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे ठेकेदार और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
बिहार में 17 हजार पदों पर होने जा रही है भर्तियां, जानिए कौन से विभाग में निकली वैकेंसी