शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि ‘स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला किया जा रहा है। ये स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट घोटाला है। लगातार सरकार लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है, गरीब लोग इससे परेशान हैं बावजूद देश में स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है।’
राबड़ी देवी ने कहा कि ‘स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा घोटाला है। हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं तो जनता अपना अनुभव बताती है, जनता की कही बातों को लेकर हमलोग सदन आए हैं। जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है और सरकार के इस फैसले से नाराज है। बिजली बिल दोगुना आ रहा है, जनता परेशान है और सरकार के लोग जनता से बात तक नहीं कर रहे हैं।’
इधर 2025 में एनडीए की वापसी को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से किए जा रहे दावे पर राबड़ी देवी ने कहा कि ‘यह वक्त आने पर देखा जाएगा, फिलहाल इतना पता है कि हम लोग इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं।’