लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कई बार धमकी मिलने के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है। लैंड क्रूजर गाड़ी पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार की देर रात पहुंची थी, जिसके बाद मंगलवार को पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में सफर करते नजर आए।
लैंड क्रूजर में बैठने से पहले पप्पू यादव ने कहा ‘इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं होगा। भले सरकार मेरी सुरक्षा पर ध्यान न दे, लेकिन मेरे दोस्त और पूरे बिहार की जनता मेरी सुरक्षा के लिए खड़ी है।’
बात की जाए बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने की तो इसे सबसे विश्वसनीय माना जाता है, इसमें लीड और पॉलीकार्बोनेट के मिश्रण से बने बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है जिसमें आम तौर पर 500 राउंड गोलियां सर्वाइव करने की क्षमता होती है। इसके अलावा बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया है, जिससे धमाके का असर ज्यादा न हो। टायर को भी विशेष रूप से बनाए जाते हैं, जिससे बुलेट का भी असर इनपर नहीं होता।’