आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे हैं. उनके हाथ में एक तख्ती है, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्कैच बनी है। साथ ही उस पर एक स्लोगन भी है। जिसमें लिखा है, ‘मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिखता है।’
राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन कहते हैं, “मैं सुशासन बाबू हूं, मैं अंधा हो गया हूं, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। 2015 से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में कई घोटाले हुए हैं। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे कार्रवाई करें क्योंकि यूपी से शराब राज्य में लाई जा रही है।
2025 में भी 100% स्ट्राइक रेट का लक्ष्य रखेंगे चिराग पासवान… संविधान को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन सुशासन बाबू को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो। अपराधियों की बहार है, अस्पताल बीमार है, गोलियों की बौछार है। फिर भी कहते हैं बिहार में बहार है। कई घोटाले हुए हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।