बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। बुधवार 27 नवंबर को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भाकपा माले, कांग्रेस और राजद विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों का साफ कहना था कि वक्फ संशोधन बिल गलत है और यही कारण है कि हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिखता… आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों का साफ कहना था कि वक्फ संशोधन बिल गलत है और यही कारण है कि हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विपक्षी सदस्य इस मामले को आज सदन में भी उठायेंगे। वहीं, राजद के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।
इस मौके पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने वक्फ की संपत्तियों का खूब इस्तेमाल किया है। वक्फ की संपत्तियों पर स्कूल कॉलेज और सरकारी इमारतें बनवाई गई लेकिन अब नीतीश सरकार चुप हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा अब नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी पड़ेगी।
2025 में भी 100% स्ट्राइक रेट का लक्ष्य रखेंगे चिराग पासवान… संविधान को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
जबकि, वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए हमने विधानसभा में कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस के विधायक ने कहा हम चाहते हैं कि इस बिल के खिलाफ विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित हो। नीतीश कुमार से उम्मीद है कि वह अपनी सेकुलर इमेज बचाएंगे। नीतीश कुमार को स्पष्ट करना होगा कि वह इस बिल के समर्थन में है या फिर खिलाफ ?