भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू नहीं करने के संकेत दिए हैं, फिलहाल सीएम पद की रेस में BJP नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर नाम का ऐलान नहीं हुआ है। मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा ‘पहली बात तो नीतीश कुमार को CM बनाने का ऐलान चुनाव से पहले ही कर दिया गया था। महाराष्ट्र में शिवसेना से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया। दूसरा हमने बिहार में जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन किया था, ताकि भाजपा राज्य में राह तैयार कर सके जो नहीं हो पाया। ऐसे में महाराष्ट्र में इसे लागू करने का सवाल ही नहीं होता।’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘बिहार जैसा वादा महाराष्ट्र में नहीं करने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि यहां हमारा संगठन और नेतृत्व मजबूत है। इसके अलावा पार्टी ने कभी भी ऐसा वादा नहीं किया कि चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे को CM बनाए रखेंगे। इससे विपरीत शीर्ष नेतृत्व ने बार-बार चुनाव के दौरान कहा कि CM पर फैसला चुनाव के नतीजों के आधार पर होगा।’