शिवहर से विधायक और पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने केंद्रीय गृह मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चेतन ने चिराग पासवान से यह सवाल किया कि वह यह स्पष्ट करें कि वह वर्तमान में अपने गठबंधन में हैं या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव के दौरान चिराग पासवान पर एक और सवाल उठाया, पूछा कि “चिराग पासवान, जीतन राम मांझी की बहू के लिए प्रचार करने क्यों नहीं गए थे? क्या वह दलित नहीं हैं?”
चेतन आनंद का यह बयान चिराग पासवान के हालिया बयान के बाद आया, जिसमें पासवान ने कहा था कि आनंद मोहन बहुत संगीन आरोपों के बाद बाहर आए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चेतन ने कहा, “चिराग पासवान को यह याद रखना चाहिए कि हमारे पिताजी और उनके पिताजी के बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मेरे पिताजी ने जो सवाल उठाया, वह गठबंधन के संदर्भ में सही था। चिराग, कभी मांझी जी के यहां नहीं गए, न कहीं और। हम भी तो गठबंधन में थे, फिर भी हम सरकार बचा रहे हैं।”
चेतन ने यह भी कहा कि चिराग पासवान को समझना चाहिए कि वह खुद को पासवान समाज का नेता बताते हैं, लेकिन इमामगंज सीट पर जनसुराज पार्टी के पासवान उम्मीदवार को 37 हजार वोट कैसे मिले? उन्होंने यह सवाल किया कि जब चिराग पासवान NDA में थे, तो वे इमामगंज क्यों नहीं गए? इसके जवाब में चिराग पासवान ने चेतन आनंद को सलाह दी थी कि वह इस तरह की बयानबाजी न करें, क्योंकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ना है। इस पर चेतन ने कहा, “हम कोई मुर्दा कौम के नेता नहीं हैं, बल्कि हमारे पिताजी, आनंद मोहन जिंदा कौम के नेता थे और रहेंगे।”
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने के लिए जब पत्रकारों ने अरुण भारती से सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “आनंद मोहन हैं कौन? ना वह गठबंधन में हैं, ना ही किसी पार्टी में। ऐसे लोगों के सवालों का हम जवाब नहीं देते हैं।”