चिराग पासवान ने आज अपनी नई पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश किया। इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां उनके परिजन, पार्टी के सांसद और तमाम नेता मौजूद रहे। वैसे तो चिराग ने 03 नवंबर को ही अपने पुराने पार्टी कार्यालय में पूजा अर्चना किया था। लेकिन आज विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद वे बंगले में प्रवेश किए। इस दौरान चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है।
आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद ने चिराग पासवान के खिलाफ खोला मोर्चा
चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने पशुपति पारस पर हमला करते हुए कहा कि हमें तीन वर्षों तक दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। चिराग के साथ उनके पिता का आशीर्वाद है। यही कारण है कि चिराग को पिता का दफ्तर फिर से मिल गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी लोजपा का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
आगे रीना पासवान ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस घर में मैं अपने पति रामविलास पासवान के साथ आया करती थी। मेरा बेटा आज मुझे यहां लेकर आया है। पार्टी दफ्तर में साहब का फोटो देखकर मुझे लगा कि आज उन्हें कितनी खुशी हो रही होगी। गृहप्रवेश के मौके पर चिराग पासवान, उनकी मां रीना पासवान और अन्य परिजनों के साथ साथ पार्टी के सांसद और तमाम नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चिराग पासवान ने पार्टी कार्यालय के गृहप्रवेश के अवसर पर कहा कि यहां मेरे पिता ने बिहार को विकास की राह पर लेकर जाने की सोच के साथ काम किया था। उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हमलोगों से छीन लिया गया, लेकिन आज मुझे इस बात की खुशी है कि जहां मेरे पिता बैठकर काम करते थे, पुनः उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं इसी जगह पर बैठकर उनके सारे सपने को पूरा करूंगा।
गौरतलब हो कि दिवंगत रामविलास पासवान की पटना के वन व्हीलर रोड स्थिति लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर अब चिराग पासवान की नई पार्टी एलजेपीआर का कब्जा हो गया है। 2021 में पार्टी के दो टुकड़े हुए और पशुपति पारस ने कार्यालय पर कब्जा जमा लिया, लेकिन अब भवन निर्माण विभाग ने उन्हें खाली करवा दिया है। भवन निर्माण विभाग में इस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास को दे दिया है।
चेतन आनंद का चिराग पासवान से सवाल, बोले- क्या PK से कोई डील हुई?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी दफ्तर होने से हम लोगों को अपनी तैयारी करने में मदद मिलेगी। एक व्यवस्था की जरूरत थी, वह पार्टी दफ्तर के रुप में पूरी हो गई। झारखंड में भी हमें जीत मिली है। इससे हमाो कार्यकर्ता काफी खुश हैं। बिहार विधानसभा में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहे इसको लेकर प्लान पर काम हो रहा है। लक्ष्य 2025 का है, ताकि एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में सरकार बनाए। इसकी पूरी तैयारी हो गई हैं।