बढ़ती महंगाई पर सरकार को कांग्रेस घेरेगी। 25 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पार्टी महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। पार्टी ने बुधवार को बैठक की, जिसमें उक्त बातें कहीं।
कांग्रेस जनता के सवालों को उठाती रहेगी
विधायक दल के नेता एवं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और राजद क्षेत्रीय दल। हमारा जो मुद्दा होता है, वह जनहित के लिए होता है। हम जनता के सवालों को प्रमुखता से उठाते रहेंगे, राजद हमारा साथ दे या नहीं। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा,प्रतिमा कुमारी,नीतू कुमारी आदि रहे।
यह भी पढ़ें : Mumbai: ‘जीतेंगे, झुकेंगे नहीं’ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक गिरफ्तार