बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। इस दौरान विपक्ष का हंगामा देखने को मिलेगा। बिहार सरकार शीतकालीन सत्र के खत्म होने से एक दिन पहले सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 2024-25 में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा करवाएगी। मांग और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा होगी। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगी।
वहीं राजकीय विधायक के रूप में बिहार वियोग संख्या चार विधायक 2024 सदन के पटल पर रखा जाएगा। वित्त विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी विधेयक को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके पहले सदन की शुरुआत अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न से होगी। ध्यान आकर्षण में जदयू की शालिनी मिश्रा मीना कुमारी और अन्य तीन सदस्यों ने ऊर्जा विभाग से जुड़ा सवाल लाए हैं। साथ ही सत्येंद्र राम ने भी खाद्य में उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जुड़े ध्यान आकर्षण लाया है।
मुख्य रूप से विपक्ष बिहार में आरक्षण का कोटा 65% करने स्मार्ट मीटर को हटाने के साथ-साथ वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का विरोध कर रही है। आज भी इसी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के आसार है और विपक्ष इन सब मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर चर्चा करवाना चाहती है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग इन मुद्दे पर या हर चर्चा करने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं।