लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय समय और संसाधनों का नुकसान कर रहे हैं। शांभवी चौधरी ने कहा कि “दुर्भाग्य से हमारे पास ऐसा विपक्ष है जो देश के विकास और प्रगति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा नहीं करना चाहता। यह न केवल लोकतंत्र के लिए हानिकारक है, बल्कि देश के हित में भी नहीं है।”
उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि संसद में अनावश्यक बहस और अडंगा डालने के बजाय उन्हें गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शांभवी चौधरी का कहना था कि देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां हैं, जैसे आर्थिक विकास, बेरोज़गारी, और सामाजिक समरसता, जिन पर विपक्ष को केंद्रित होकर चर्चा करनी चाहिए। उनका यह बयान उस समय आया है जब संसद में लगातार हंगामा और गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। विपक्षी दल सरकार के विभिन्न फैसलों और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि सरकार का कहना है कि यह विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है और देश के विकास में रुकावट डाल रहा है।
शांभवी चौधरी ने कहा, “यदि विपक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा, तो यह न केवल लोकतंत्र को मजबूत करेगा, बल्कि देश की प्रगति में भी सहायक होगा। लेकिन यदि वे इस तरह से केवल समय और संसाधन बर्बाद करते रहेंगे, तो यह राष्ट्र के लिए नुकसानदायक साबित होगा।”