बिहार के खगड़िया जिले में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी हाल्ट के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ मजदूर रेलवे पटरी के किनारे मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। इस दौरान तीन मजदूर वहां से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।
मंगल मुंडा के निधन के बाद उलिहातू में पसरा मातम, PM मोदी ने जताया दुख
इस दुर्घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इसकी सूचना रेल पुलिस और महेशखूंट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल मजदूर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। महेशखूंट के थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश चौरसिया और और अर्जुन शर्मा के रूप में कई गई है, जो झंझरा गांव के रहने वाले थे। ये दोनों निजी मजदूर थे।
इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जीआरपी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि जब भी रेलवे ट्रैक की मरम्मती का कार्य होता है तो उस ट्रैक के ब्लॉक का आदेश होता है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया, जिस वजह से हादसा हुआ।