रांची: सीएम हेमंत सोरेन को जनादेश मिलने पर आदिवासी संगठनों के द्वारा शुक्रवार को जूलूस निकाला गया। इंडिया गठबंधन को जनादेश मिलने के बाद आदिवासी-मूलवासी मंच सहित विभिन्न आदिवासी संगठन के सदस्य डॉ० रामदयाल फुटबॉल मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक जुलुस निकाला गया। वहीं हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास जाकर बधाई दिया। उन्हें सरना अंग वस्त्र, 400 गुलाब पुष्प,बुके और 51 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदिवासी-मूलवासी मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं, हमलोगों को आशा है कि आदिवासी समुदाय के हितों के अनुरुप नई सरकार काम करेगी।
आदिवासी-मूलवासी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि झारखंड के युवा वर्ग को नौकरी – रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि झारखंड में जंगल ,जमीन की रक्षा और लैंड बैंक रद्द किया जाना चाहिए। कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुंडा ने कहा कि राज्य के आदिवासियों के हित में काम करने की जरुरत है । नवनिर्वाचित सरकार आदिवासियों की धार्मिक,सामाजिक, सामुदायिक जमीन को बचाने की गारंटी करे। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से रंजीत टोप्पो, सुरज टोप्पो,लक्ष्मी नारायण मुंडा, डब्लू मुंडा,मोहन तिर्की, विक्की करमाली, अमित मुंडा, अजीत लकड़ा, विक्की करमाली, नितिन कच्छप, अनिल उरांव, सुनील टोप्पो, मंगरा मुंडा विवेक तिर्की, शशी मुण्डा, लखन मुण्डा, विकास तिर्की, योगेश भगत, रोहित कुमार,खुशबू नायक, दीपा कच्छप, मोनू लकड़ा,मिथिलेश कुमार,अशोक मुण्डा,रिकी नायक, सुरेश मिर्धा,सुरज मिर्धादीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।