झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन गई है। उन्होंने अकेले सीएम पद की शपथ भी ले ली है। 9 दिसम्बर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। अब सवाल है कि षष्टम झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष कौन बनेंगे। सरकार के स्तर पर अबतक इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रोटेम स्पीकर के रूप में मनोनयन से साफ हो गया है कि किसी और को स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाएगी।
EVM को लेकर कांग्रेस की सभी शंकाओं को दूर करेगा चुनाव आयोग… 3 दिसंबर को बुलाया है
एक बात स्पष्ट है कि पिछली सरकार की तरह इस सरकार में भी झामुमो कोटे से ही स्पीकर का चुनाव होगा। सूत्रों के मुताबिक नाला से झामुमो विधायक रबीन्द्रनाथ महतो को दोबारा स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि उन्होंने बहुत कुशलता के साथ अपना पहला कार्यकाल पूरा किया था। 09 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया है। सरकार गठन के बाद 10 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
भाजपा और केंद्र सरकार को कानूनी मोर्चे पर घेरने की तैयारी में CM हेमंत सोरेन
11 दिसंबर को सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। इसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश करने की तैयारी की गई है। 12 दिसंबर को विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, सरकार का उत्तर और मतदान होगा। इस बार सदन के भीतर 20 नए विधायक नजर आएंगे। इनमें पहली बार चुनाव जीतने वाली 05 महिला विधायक भी होंगी।