केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत आज मधुबनी जिले के झंझारपुर में भारतीय स्टेट बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से आयोजित विभिन्न लाभार्थियों को 1021 करोड़ रुपये के रोजगार ऋण वितरित किए। झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रोजगार व स्वयं सहायता समूह के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ऋण बांटे गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर जीविका से जुड़ी महिला सदस्य भारी संख्या मे मौजूद थी।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को 2047 तक हासिल करने के लिये महिला को केंद्र में रखकर योजना बनायीं जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की योजना के तहत महिलाओं को लखपति बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कृषि मेले का किया उद्घाटन… 50% के छूट पर मिल रहे कृषि यंत्र
वित्त मंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए घोषणा की कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तरह, मां जानकी की जन्मस्थली में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह हमारा संकल्प है। वित्त मंत्री का मिथिला की परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकार नूतन झा ने उन्हें यह उपहार भेंट किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में झंझारपुर से मिथिला हाट तक 46 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कार्यक्रम को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य्क्ष व राज्य सभा सांसद संजय झा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सम्बोधित किया।