राजस्थान सरकार द्वारा धर्मांतरण रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाने पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने इसे एक सराहनीय कदम बताया। नीरज कुमार बबलू ने कहा ‘आज देश के हालात और विशेष रूप से बिहार की स्थिति को देखते हुए धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना बेहद जरूरी है। बिहार के गरीब इलाकों में लोग प्रलोभन, बहकावे और दबाव में आकर धर्मांतरण के जाल में फंस रहे हैं।’
नीरज कुमार बबलू ने सुझाव दिया कि ‘धर्मांतरण में संलिप्त लोगों को मिलने वाले सरकारी लाभों पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। ऐसे कानून से न केवल धर्मांतरण पर लगाम लगेगी, बल्कि इससे जुड़े विवादों और समाज में पैदा होने वाले टकराव को भी रोका जा सकेगा। अक्सर धर्मांतरण के कारण दूसरे धर्म में शादी के मामलों में झगड़े, दंगे और अन्य प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, इसे रोकने के लिए कानून अत्यंत आवश्यक है।’
मंत्री ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएगी और राज्य में धर्मांतरण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कानून बनाने की दिशा में काम करेगी।